Rajya Rani Express :- रेल प्रशासन ने यात्रियों की माँग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल चलकर दमोह तक चलने वाली ट्रेन की सेवा बहाल कर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गई है।
गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 03 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 04 दिसंबर से अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। (वार्ता)
Tags :Madhya Pradesh