कीव। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने उसके निप्रो शहर पर गुरुवार की सुबह इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम से हमला किया। खबरों के मुताबिक, ये हमले अस्त्राखान इलाके से किए गए। हालांकि रूस ने आईसीबीएम मिसाइल से हमले की पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि रूस ने बिना परमाणु हथियार वाले बैलेस्टिक मिसाइल से हमला करके यूक्रेन को डराया है क्योंकि यूक्रेन ने अमेरिकी मंजूरी के बाद लंबी दूरी की मिसाइल से रूस पर हमला किया था।
बहरहाल, एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने पश्चिमी देशों के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यूक्रेन हमले को बढ़ा चढ़ाकर बता रहा है। ये हमला रूस ने किसी सामान्य क्रूज या बैलेस्टिक मिसाइल से किया है। इसके लिए आईसीबीएम का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इससे पहले बुधवार को यूक्रेन ने ब्रिटेन की स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल और मंगलवार को अमेरिकी एटीएसीएमएस मिसाइल से हमला किया था।
गौरतलब है कि रूस ने पिछले महीने कहा था कि अगर नाटो देशों के हथियारों का इस्तेमाल उसकी जमीन पर होता है तो इसे तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत समझा जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु हमले से जुड़े नियमों में बदलाव करके उसे आसान बनाने का कदम उठाया है।