नई दिल्ली। निर्दलीय राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के बाद अब उद्धव ठाकरे की शिव सेना के सांसद संजय राउत ने पूछा है कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहा हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। राउत ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदा स्थिति और पते की जानकारी मांगी है। राउत ने चिट्ठी में सवाल उठाया है कि आखिर धनखड़ साहब कहां हैं, उनकी सेहत कैसी है और क्या वे सुरक्षित हैं?
संजय राउत ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी में पूछा है, ‘हमारे उप राष्ट्रपति के साथ आखिर हुआ क्या है? वे कहां हैं? उनकी तबीयत कैसी है? क्या वे सुरक्षित हैं? देश को इन सवालों का सच जानने का अधिकार है’। राउत ने कहा कि दिल्ली में अफवाहें फैल रही हैं कि धनखड़ को उनके घर में कैद कर दिया गया है और उनकी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि दो दिन पहले राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा था कि पहली बार है जब ‘लापता उप राष्ट्रपति’ के बारे में सुना है। असल में धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से किसी के साथ उनका संपर्क नहीं है।