अहमदाबाद। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सहदेव सिंह गोहिल है। इस बीच भारत की सीमा में घुस रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने मार गिराया है। घटना 23 मई की रात की है। शनिवार सुबह सुरक्षा बल ने इसकी जानकारी दी। बीएसएफ ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा जिले में जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा। उसे रुकने के लिए कहा गया, जब वह नहीं रुका तो गोली चलानी पड़ी।
उधर गुजरात के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड यानी एटीएस ने कच्छ से एक पाकिस्तानी जासूस सहदेव सिंह गोहिल को भी गिऱफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने कच्छ सीमा के संवेदनशील इलाकों की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थीं। इससे पहले पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 12 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। इनमें एक चर्चित यूट्यूबर ज्योति रानी उर्फ ज्योति मल्होत्रा भी है।