हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दवा फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दवा फैक्टरी की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ। घटना के समय फैक्टरी में करीब डेढ़ सौ मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 12 मजदूरों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हुए। यह हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह सवा आठ बजे के करीब हुआ।
राज्य के श्रम मंत्री जी विवेक वेंकटस्वामी ने घटना की पुष्टि करते हुए मौतों का ब्योरा दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वी सत्यनारायण ने बताया कि घटना के दौरान फैक्टरी में डेढ़ सौ लोग थे, लेकिन जहां विस्फोट हुआ वहां 90 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीआरएफ की टीमों के साथ ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग बुझाई और राहत व बचाव कार्य किया।
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रिएक्टर में तेजी से केमिकल रिएक्शन होने से विस्फोट हुआ हो सकता है। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके घटना पर दुख जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत फंड से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की। कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।