नई दिल्ली। कांग्रेस का नेतृत्व प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथ में दिए जाने की मांग करने वाले ओडिशा के पूर्व विधायक को पिछले ही दिनों पार्टी से निकाला गया है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने यह बात कही है और रॉबर्ड वाड्रा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। मसूद ने बांग्लादेश के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रियंका को प्रधानमंत्री बनाओ। बाद में वाड्रा ने कहा कि यह मांग और भी लोग कर रहे हैं।
इससे पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री बनाया जाता है, तो वे किसी को भी अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह करारा जवाब दे सकती हैं। एक सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा, ‘क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री हैं? उन्हें प्रधानमंत्री बनाओ और देखो वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देंगी। वह प्रियंका गांधी हैं। उनके नाम के पीछे गांधी लगा है। वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया कि वे घाव आज भी नहीं भरे हैं’।
बाद में प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हर तरफ से मांगें आ रही हैं कि प्रियंका को आगे आना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा, ‘यह मांग भी है कि मुझे राजनीति में आना चाहिए, लेकिन अभी हमें लोगों से जुड़े असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए’। गौरतलब है कि प्रियंका केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं और वे संसद के अंदर और बाहर तेजी से अपनी जगह बना रही हैं।


