कैलिफोर्निया। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में चार दिनों से चल रही हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है। अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के फैसले के खिलाफ पिछले चार दिन से प्रदर्शन हो रहे हैं और प्रदर्शनकारी सड़कों पर गाड़ियां जला रहे हैं और दुकानों में लूटपाट करके आग लगा रहे हैं। इस प्रदर्शन को काबू करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो हजार नेशनल गार्ड्स और तैनात करने का फैसला किया है, जिससे इनकी कुल संख्या चार हजार हो जाएगी। इसके अलावा सात सौ मरीन कमांडों भी तैनात करने का फैसला किया है।
ये मरीन जवान दक्षिण कैलिफोर्निया के ट्वेंटी नाइन पाम्स बेस से आ रहे हैं। हालांकि नेशनल गार्ड्स और मरीन जवानों की तैनाती के बाद कैलिफोर्निया के गवर्नर के साथ अलग टकराव शुरू हो गया है। आमतौर पर राज्य के गवर्नरों के आदेश पर गार्ड्स बुलाए जाते हैं, लेकिन इस बार ट्रंप ने खुद उनकी तैनाती कर दी। इसके बाद विवाद होने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम को गिरफ्तार किया जाए, तो यह अच्छा कदम होगा। गौरतलब है कि गेविन लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड्स की तैनाती का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके खिलाफ राज्य सरकार ट्रंप पर केस करेगी।
ट्रंप ने इसके जवाब मे कहा, ‘न्यूसम ने बहुत खराब काम किया है। उनका सबसे बड़ा जुर्म है कि वो फिर से गवर्नर बनना चाहते हैं’। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें न्यूसम पसंद हैं, लेकिन कामकाज में कमजोर लगते हैं। ट्रंप के सहयोगी और बॉर्डर अधिकारी टॉम होमन ने पहले कहा था कि अगर कोई सरकारी अधिकारी फेडरल कानून में रुकावट डालेगा तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि न्यूसम की गिरफ्तारी का कोई प्लान नहीं है, लेकिन यह भी कहा कि, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।