नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूजर्सी में भारतीय छात्र को जमीन पर पटकने, हथकड़ी लगाने और व वापस भेजने के मामले में अमेरिका को कोई अफसोस नहीं है। इस मसले पर भारत में विरोध होने के बाद नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। दूतावास ने कहा कि अमेरिका में अवैध एंट्री बरदाश्त नहीं की जाएगी। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करता है। हम अवैध एंट्री, वीजा का दुरूपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे’।
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन कुणाल जैन ने रविवार को इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जैन ने सोशल मीडिया में लिखा, ‘मैंने न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर, रोते हुए, अपराधी की तरह ट्रीट होते देखा’। जैन ने बताया कि छात्र हरियाणवी में कह रहा था, ‘मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं’। वीडियो में हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने छात्र को जमीन पर पटका और उसे हथकड़ी लगाई। इसके बाद उसे भारत वापस भेज दिया गया। अभी तक यह साफ नहीं है कि छात्र को किस वजह से भारत वापस भेजा गया है।