कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल दौरे में शनिवार को यह नारा दिया। मतुआ समाज की बहुलता वाले ताहेरपुर में एक रैली को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्ला भाषा में कहा ‘बाचते चाई, ताई बीजेपी चाई’। इसका मतलब है कि जीना चाहते हैं इसलिए बीजेपी चाहते हैं। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज कर दिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के बंगाल और असम दौरे पर हैं। पहले दिन उनको ताहेरपुर में रैली को संबोधित करना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। इसके बाद उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर लौट कर रैली को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार मौसम ने कठिनाइयां पैदा की हैं। इसके कारण मैं कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सका। मैं वैसा नहीं हूं कि मौसम की परेशानी को भी राजनीति के रंग में रंग दूं। मैं वादा करता हूं कि फिर आऊंगा। आपके दर्शन करूंगा। बार बार आऊंगा’।
मोदी ने अपने भाषण में कहा, “बंगाल और बंगाली भाषा ने भारत के इतिहास और संस्कृति को लगातार समृद्ध किया है। ‘वंदे मातरम’ ऐसी ही एक रचना है। पूरा देश ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिस पर संसद में भी चर्चा हुई। इस धरती ने देश को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जैसा ऋषि दिया है। बंकिम बाबू ने गुलाम भारत में वंदे मातरम के जरिए देश को नई चेतना दी”। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को तृणमूल कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज देश को तेज रफ्तार में विकास की जरूरत है। बिहार ने एक बार फिर एनडीए सरकार को विकास के लिए भारी जनादेश दिया है। बिहार चुनाव परिणामों ने बंगाल में भाजपा की जीत के द्वार खोल दिए हैं’। उन्होंने कहा, ‘बिहार ने एक स्वर में जंगलराज के शासन को नकार दिया है। 20 साल बाद भी बिहार की जनता ने भाजपा और एनडीए को पहले से अधिक सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल को ‘महाजंगलराज’ से मुक्ति दिलानी है’।


