दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने विधायक फंड में कमी कर दी है। नई सरकार बनने के बाद विधायकों को जो फंड जारी हुआ है वह पांच पांच करोड़ रुपए का है। इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर विधायक के लिए अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के मकसद से 10 करोड़ का फंड जारी किया था।
उससे पहले के साल तो आप सरकार ने 15 करोड़ रुपए का फंड जारी किया था। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से स्थायी रूप से विधायक निधि 15 करोड़ करने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि उसे मंजूरी नहीं मिली।
Also Read: 22 मई को पीएम मोदी का राजस्थान दौरा
दिल्ली विधायक फंड में कटौती
लेकिन दिल्ली में विधायकों को सालाना 10 करोड़ रुपए की निधि कानूनी रूप से मिलती थी, जिसे रेखा गुप्ता सरकार ने कम करके पांच करोड़ कर दिया था। ध्यान रहे सांसदों को विकास निधि पांच करोड़ रुपए ही मिलते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी वजह से विधायक निधि पांच करोड़ की गई।
हालांकि इससे भाजपा के विधायक भी नाराज बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि बाकी राज्यों के मुकाबले दिल्ली का मामला अलग है। यहां विधायकों को ज्यादा फंड की जरुरत होती है। उनको इस बात की चिंता है कि निगम पार्षद उनसे ज्यादा काम कराने में सक्षम हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने विधायक फंड में कटौती की शिकायत पार्टी के बड़े नेताओं से भी की है।
Pic Credit : ANI