delhi election result : बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने इस बार दिल्ली का चुनाव गंभीरता से लड़ा था। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी और खुद भी कई दिन तक दिल्ली में बैठ कर चुनाव मॉनिटर करती रही थीं।
लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका दलित वोट पूरी तरह से साथ छोड़ कर आम आदमी पार्टी के साथ चला गया है। यह संभवतः पहली बार हुआ कि बसपा को आधे फीसदी से थोड़ा ज्यादा वोट आया। ( delhi election result )
मायावती की पार्टी दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसे सिर्फ 0.59 फीसदी वोट मिला। हालांकि इसमें भी मायावती की पार्टी के नेता यह संतोष देख रहे हैं कि जिन सीटों पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के उम्मीदवार लड़े थे वहां बसपा आगे रही। (delhi election result)
also read: शनिवार दोपहर तक होनी चाहिए सभी बंधकों की रिहाई, नहीं तो मचेगी तबाही: ट्रंप
ओवैसी कोर वोट बरकरार (delhi election result)
चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी 10 से कम सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन उन सीटों पर बसपा के उम्मीदवार उनसे आगे रहे।
हालांकि सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ कर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को जितने वोट मिले, उतने वोट 68 सीटों पर लड़ कर मायावती को नहीं मिला। (delhi election result)
ओवैसी की पार्टी मुस्तफाबाद और ओखला में लड़ी थी। इन दो सीटों पर उसको 0.77 फीसदी वोट मिला। जाहिर है ओवैसी का अपने कोर वोट पर असर बरकरार है, जबकि मायावती दलित के साथ साथ मुस्लिम का समर्थन भी गंवा चुकी हैं।
भाजपा के हिसाब से काम करने का जो आरोप उन पर लगा है उससे मुस्लिम साथ छोड़ कर चला गया है। इस बार दिल्ली में बहुत मामूली अंतर से उनकी पार्टी नोटा से आगे निकल पाई। दिल्ली में में नोटा को 0.57 फीसदी वोट मिला, जबकि बसपा को 0.59 फीसदी। (delhi election result)