nayaindia Maharashtra politics KCR महाराष्ट्र की राजनीति से अब दूर केसीआर

महाराष्ट्र की राजनीति से अब दूर केसीआर

पिछले साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव से कुछ पहले तक के चंद्रशेखर राव ने अपना प्रदेश छोड़ कर महाराष्ट्र में ज्यादा मेहनत की थी। उन्होंने पूरे प्रदेश में प्रचार किया था। बड़ी बड़ी रैलियां की थीं। सैकड़ों गाड़ियों के साथ वे तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचते थे और रोड शो करते थे। उन्होंने महाराष्ट्र में नारा दिया था- अबकी बार किसान सरकार। उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यक्रमों से कांग्रेस के साथ साथ एनसीपी नेता शरद पवार की नींद उड़ाई थी। तेलंगाना से सटे महाराष्ट्र के इलाकों में उनका असर दिखने लगा था। कांग्रेस और एनसीपी के नेता पाला बदल कर उनके साथ जा रहे थे क्योंकि उनकी पार्टी खुले हाथ से खर्च कर रही थी और संगठन को मजबूत करने के लिए ताकत लगा रही थी।

लेकिन पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में हारने के बाद से के चंद्रशेखर राव घर बैठ गए हैं। पिछले छह महीने से ज्यादा समय से उनकी पार्टी की कोई गतिविधि महाराष्ट्र में नहीं हुई है। उन्होंने पिछले चुनाव के कुछ समय पहले ही अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदल कर भारत राष्ट्र समिति किया था और अखिल भारतीय राजनीति करने का संदेश दिया था। लेकिन अब चर्चा है कि फिर से वे अपनी पार्टी का नाम बदल कर उसमें तेलंगाना जोड़ने वाले हैं। कहा जा रहा है कि खराब सेहत की वजह से वे दौरा नहीं कर रहे हैं। लेकिन उनकी जगह उनके बेटे, भतीजे या बेटी का भी कोई दौरा नहीं हुआ है। इससे महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के नेता परेशान हैं और फिर वापस कांग्रेस, एनसीपी या अपनी पुरानी पार्टियों में लौटना शुरू कर चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें