राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि अन्होंने हमेशा की तरह अपनी बातों को जेनरलाइज करके रखा लेकिन समझने वालों को बात समझ में आ गई। मोहन भागवत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य को सेवा का काम माना जाता था लेकिन अब अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है। सवाल है कि पिछले 11 साल से ज्यादा समय से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है और ज्यादातर राज्यों में भी भाजपा या उसकी सहयोगी पार्टियों की सरकार है तो इसके लिए जिम्मेदार कोई दूसरा तो नहीं माना जाएगा!
इससे पहले भी मोहन भागवत ने 75 साल का हवाला देते हुए कहा था कि जब आपको 75 साल की शॉल ओढ़ा दी जाए तो इसका मतलब होता है कि आपका समय आ गया है और आपको नए लोगों के लिए रास्ता खाली कर देना चाहिए। गौरतलब है कि दो महीने बाद 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी 75 साल के होने वाले हैं। उम्र का हवाला देने के बाद अब भागवत ने कामकाज पर सवाल उठाए हैं। अगर सरकार अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने में नाकाम रही है तो जनता के बीच इसका जवाब देना कठिन हो जाएगा। इसके आगे तमाम भावनात्मक मुद्दों के नैरेटिव फेल हो जाएंगे।