फिर से जमा खान मंत्री बन गए हैं। वे एनडीए के इकलौते मुस्लिम विधायक हैं। यह नीतीश कुमार की समावेशी राजनीति का संकेत है कि उन्होंने अपनी पार्टी के एकमात्र मुस्लिम विधायक को मंत्री बनाया। पिछली बार यानी 2020 में जमा खान बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चैनपुर सीट से जीते थे। उस विधानसभा में जनता दल यू के 11 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कोई नहीं जीत पाया था। बाद में नीतीश कुमार ने जमा खान को अपनी पार्टी में शामिल कराया और उनको मंत्री बनाया। इस बार नीतीश ने अपनी पार्टी से उनको टिकट दिया और फिर मंत्री बनाया है। ध्यान रहे भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारा था।
Tags :Nitish Kumar Zama Khan


