संसद के अगले सत्र यानी बजट सत्र में विवाद के बीज अभी पड़ गए हैं। शीतकालीन सत्र समाप्त होते होते में स्पीकर ओम बिड़ला के सामने आठ विपक्षी सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस आ गया है और दो सांसदों के खिलाफ गलत आचरण की शिकायत आ चुकी है। इस बारे में स्पीकर को फैसला करना है। उनके फैसले पर निर्भर करता है कि संसद के अगले सत्र में विपक्ष का क्या रुख रहता है। कांग्रेस की रेणुका चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद के खिलाफ शिकायत है। आजाद के ऊपर सदन में ई सिगरेट पीने का आरोप है तो रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता लाने का विवाद है। स्पीकर कुछ कार्रवाई करते हैं या चेतावनी देकर छोड़ते हैं यह देखना होगा।
इसी तरह भाजपा के निशिकांत दुबे ने आठ सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। ये सभी कांग्रेस के सांसद हैं और ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्यों के हैं। उन्होंने हिबी ईडन, डीन कुरियाकोस, एस मुरासोली, के गोपीनाथ, शशिकांत सेंथिल, शफी परम्बिल, एस वेंकटेशन और जोतिमणि के खिलाफ नोटिस दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जी राम जी बिल पर चर्चा के दौरान इन सदस्यों ने सदन की मर्यादा का उल्लंघन किया। उन्होंने बिल की कॉपी फाड़ी और वेल में जाकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अगले साल अप्रैल में तमिलनाडु और केरल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले इन सांसदों पर होने वाले फैसले का राजनीतिक असर भी होगा।


