nayaindia Rajyasabha election congress कांग्रेस आलाकमान की भी जिद है

कांग्रेस आलाकमान की भी जिद है

कांग्रेस

कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 10 नामों की जो सूची जारी है उसमें दो नाम बहुत दिलचस्प हैं। एक महाराष्ट्र के प्रत्याशी चंद्रकांत हंडोरे का नाम और दूसरा कर्नाटक के प्रत्याशी अजय माकन का नाम। माकन को कांग्रेस आलाकमान ने दो साल पहले 2022 में हरियाणा से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था। तब भाजपा ने निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देकर चुनाव उलझा दिया। माकन की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाकर एक रिसॉर्ट में रखा गया था। तब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी। लेकिन यह रणनीति काम नहीं आई और कांग्रेस के एक विधायक की क्रॉस वोटिंग के चलते अजय माकन एक वोट से चुनाव हार गए थे।

इसी तरह पार्टी आलाकमान ने करीब दो साल पहले महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने अपने कोटे की दो सीटों में से पहली सीट के लिए हंडोरे को और दूसरी सीट के लिए भाई जगताप को उम्मीदवार बनाया था। वोटिंग के बाद  पता चला कि दूसरे नंबर के उम्मीदवार भाई जगताप तो जीत गए लेकिन हंडोरे हार गए। वे दलित समुदाय के आते हैं। पार्टी के विधायकों ने ही उनको हरा दिया। अब कांग्रेस आलाकमान  हंडोरे को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। इस तरह कांग्रेस आलाकमान ने भी अपनी जिद दिखाई है कि उसने जिसको पसंद किया है उसे चुनना ही होगा। अगर एक बार में नहीं तो दूसरी बार में और एक जगह से नहीं तो दूसरी जगह से।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें