nayaindia electoral bonds चुनावी बॉन्ड से क्या पता चलेगा
Politics

चुनावी बॉन्ड से क्या पता चलेगा

ByNI Political,
Share
electoral bonds
electoral bonds

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय स्टेट ने 24 घंटे के अंदर चुनावी बॉन्ड का पूरा डाटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है, जिसे 15 मार्च को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके सार्वजनिक कर देगा। अब सवाल है कि उससे क्या पता चलेगा? electoral bonds

यह भी पढ़ें: खट्टर के बाद किसकी बारी?

क्या उससे यह पता चल पाएगा कि किस व्यक्ति या कारोबारी घराने ने कितने रुपए का बॉन्ड खरीदा और किस पार्टी  को दिया? उम्मीद ऐसी ही की जा रही है। लेकिन हो सकता है कि अभी तत्काल इसका पता नहीं चल सके। क्योंकि स्टेट बैंक ने जो ब्योरा दिया है उसमें खरीदने वाले और हासिल करने वाले का मिलान नहीं किया गया है। electoral bonds

यह भी पढ़ें: चुनावी बॉन्ड से क्या पता चलेगा

इसका मतलब है कि उसमें सिर्फ यह ब्योरा है कि किसने खरीदा और किसके खाते में उसका भुगतान हुआ। यानी यह पता नहीं चल पाएगा कि किसका खरीदा हुआ बॉन्ड किसको मिला। इसके लिए प्रयास करने होंगे या इंतजार करना होगा। इसके बावजूद स्टेट बैंक की ओर से दिया गया ब्योरा दिलचस्प होगा। क्योंकि उसमें कई अप्रत्याशित बातों का खुलासा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या सैनी से भाजपा के हित सधेगें?

जैसे क्या किसी विदेशी कंपनी ने बॉन्ड खरीदा था? अगर खरीदा है तो देर-सबेर यह बात सामने आएगी कि किसी विदेशी कंपनी ने भारत के राजनीतिक दलों को चंदा दिया। इसी तरह यह भी पता चलेगा कि क्या फर्जी कंपनी बना कर बॉन्ड की खरीद हुई है? अगर बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों का अता-पता नहीं मिलता है तो विपक्ष के आरोपों की पुष्टि होगी कि इसके जरिए काले धन का खेल हुआ है। अगर खरीदने वाले बॉन्ड को कैश कराने वाले का मिलान हो जाता है तब पता चलेगा कि किस व्यक्ति या कारोबारी घराने ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें