kunal kamra : संविधान हाथ में लेकर घूमने वाली ब्रिगेड के सारे लोग इन दिनों मुंबई में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के ऊपर हो रहे मुकदमों और उनका स्टूडियो तोड़े जाने के खिलाफ आवाज उठाने में बिजी हैं।
उनको लग रहा है कि भाजपा के शासन में बोलने की आजादी सुरक्षित नहीं है। बोलने पर सरकारी और गैर सरकारी माध्यमों से आवाज बंद कराई जा रही है।
लेकिन सवाल है कि क्या बोलने की आजादी के लिए खतरा सिर्फ भाजपा की सरकारों में है या दूसरी पार्टियों की सरकारों में भी यही स्थिति है? (kunal kamra)
जो लोग कुणाल कामरा मामले में बिजी हैं उनकी नजरों से लगता है यह खबर मिस हो गई कि चेन्नई में एक यूट्यूबर के घर पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया क्योंकि उस यूट्यूबर ने स्वच्छता और पेयजल के विभाग की पोल खोली थी।
also read: बिहार में ‘पोस्टर वॉर’: जदयू के पोस्टर में राजद पर निशाना, स्कैनर से खुलेगा शासनकाल का सच
स्टैंडअप कॉमेडी भी यूट्यूब के लिए (kunal kamra)
कुणाल कामरा की स्टैंडअप कॉमेडी भी यूट्यूब के लिए ही थी। उसी तरह चेन्नई के यूट्यूबर ने सरकारी विभाग में घोटाले की पोल खोलने वाला वीडिया बनाया तो दर्जनों लोगों की भीड़ ने घर पर हमला कर दिया।
परिवार के सदस्यों को डराया, धमकाया और तोड़फोड़ की। उसके बाद यह धमकी देकर लौटे कि अगर अगली बार ऐसी वीडियो आई तो सबको घर में बंद करके आग लगा देंगे। (kunal kamra)
संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही एमके स्टालिन की सरकार चुप है। आखिर घोटाला तो उन्हीं की सरकार का खुल रहा है! ऐसे ही तेलंगाना में दो यूट्यूबर्स को कथित रूप से सरकार विरोधी वीडियो डालने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था।
अदालत ने उनको जमानत दे दी लेकिन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की इस बात का कोई प्रतिकार नहीं है कि अगर इस तरह के हमले हुए नंगा करके सड़क पर परेड करवा देंगे। कुछ समय पहले ममता बनर्जी का कार्टून बनाने वाले की गिरफ्तारी की खबर भी आई ही थी। (kunal kamra)