Sydney Test: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 2 ऑस्ट्रेलिया और एक भारत ने जीता था, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
आपको बता दें कि अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मेलबर्न टेस्ट के दौरान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को थोड़ी दिक्कत में देखा गया था, हालांकि उन्होंने बताया था कि उनकी पीठ में दर्द है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच दी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से मिचेल स्टार्क बाहर रह सकते हैं। हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। दूसरी तरफ स्टार्क की चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया, “स्पष्ट रूप से स्टार्क को कुछ खास बीमारी है। ” यानी स्टार्क इंजरी से जूझ रहे हैं अब ये इंजरी कितनी गंभीर है इसके बारे में कहा नहीं जा सकता है। अगर मिचेल स्टार्क भी सिडनी टेस्ट से बाहर रहते हैं तो फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
read more: IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा कप्तानी? लिस्ट में 3 नाम शामिल
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दूसरे धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल होकर सीरीज बाहर हो चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया टीम नहीं चाहेगी कि स्टार्क भी पांचवें टेस्ट से बाहर हो। स्टार्क फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी है। अभी तक इस सीरीज में खेले गए चार मैचों में गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 15 विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ अगर स्टार्क सिडनी टेस्ट से बाहर रहते हैं तो फिर उनकी जगह ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट और झाई रिचर्डसन में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
read more: बुमराह पर चमकी किस्मत! पहली बार मिलेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड…