असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) 2025 के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप के कारण चार खिलाड़ियों अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुर को निलंबित कर दिया है।
एसीए ने शुक्रवार को इन चारों खिलाड़ियों निलंबित कर दिया। उन्होंने इनके खिलाफ राज्य पुलिस की अपराध शाखा में प्रथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज करा दी है। ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर असम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लेने वाले कुछ असम के खिलाड़ियों को प्रभावित और उकसाने का प्रयास करने का आरोप है।
एसीए के सचिव सनातन दास ने कहा आरोप सामने आने के बाद बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा यूनिट (एएससीयू) ने जांच की थी। एसीयू ने भी आपराधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पहली नजर में खेल की अखंडता को प्रभावित करने वाले गंभीर कदाचार में उनकी भागीदारी प्रतीत होती है।
Also Read : अल्तमश फरीदी का गाना ‘इश्क दोबारा’ हुआ वायरल
असम के एसएमटीए लीग मैच 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक लखनऊ में हुए थे। टीम चल रहे सुपर लीग चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
दास ने कहा, “स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।”
निलंबन की अवधि के दौरान इन खिलाड़ियों को जिला इकाइयों या इससे जुड़े क्लबों द्वारा आयोजित किसी भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट या मैचों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। निलंबन के तहत मैच रेफरी, कोच, अंपायर आदि के रूप में कार्य करने सहित किसी भी क्रिकेट संबंधित गतिविधि में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। दास ने कहा कि सभी जिला संघों को आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित करने और एसीए के फैसले की जानकारी अपने क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले क्लबों और अकादमियों को देने का निर्देश दिया गया है।
Pic Credit : ANI


