IND VS ENG – भारत के टेस्ट इतिहास में विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज कप्तानों ने कई सुनहरे पन्ने जोड़े हैं। हालांकि, अपने लंबे और शानदार करियर के बावजूद ये दोनों कप्तान इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना कभी साकार नहीं कर पाए। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी।
अब 18 साल बाद एक नया अध्याय लिखने का मौका युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है। गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। (IND VS ENG) क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस ऐतिहासिक सीरीज पर टिकी हैं, जहां गिल के पास इतिहास बदलने का सुनहरा अवसर है।
18 साल बाद इतिहास रचने के मुहाने पर शुभमन गिल
शुभमन गिल के पास एक ऐसा सुनहरा मौका है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नों में उन्हें अमर बना सकता है। 18 साल बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका मिला है, (IND VS ENG) और इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी की कमान इस बार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में है।
पहली बार वे किसी विदेशी दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। उनके लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन उनकी टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है। (IND VS ENG)
टीम में केएल राहुल जैसे तकनीकी बल्लेबाज़, जसप्रीत बुमराह जैसे तेज़ और चतुर गेंदबाज़, और रवींद्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
गिल को इन अनुभवी सितारों का साथ मिलेगा, जिससे वह न केवल अपने कप्तानी करियर की दमदार शुरुआत कर सकते हैं, बल्कि भारत को 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जिताने का गौरव भी दिला सकते हैं। (IND VS ENG)
2007 की यादें और 2025 की उम्मीदें
साल 2007 में जब भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी, तब टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। अब 2025 में इतिहास दोहराने की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर है। (IND VS ENG) अगर यह युवा ब्रिगेड इंग्लैंड को उसकी ही सरज़मीं पर मात देती है, तो यह जीत न सिर्फ गिल के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
(IND VS ENG) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला टेस्ट: 20 जून से हेडिंली (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई से बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई से लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23 जुलाई से मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से ओवल (लंदन)
इस दौरे पर नज़रें न केवल नतीजों पर होंगी, बल्कि गिल की कप्तानी की परिपक्वता, रणनीतिक समझ और टीम की जुझारूपन पर भी होंगी। क्या गिल 18 साल पुरानी प्यास बुझा पाएंगे? क्रिकेट प्रेमियों को इस ऐतिहासिक संघर्ष का बेसब्री से इंतज़ार है। (IND VS ENG)
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
also read: फिर खुला आस्था का रास्ता, बाबा केदारनाथ पैदल यात्रा दोबारा शुरू
pic credit- GROK