nayaindia Virat Kohli ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, इन तीन धुरंधरों को छोड़ा पीछे

Virat Kohli ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, इन तीन धुरंधरों को छोड़ा पीछे

Virat kohli
Image Credit: IPL

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 41वें मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर किया है। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेंगलुरु (RCB) और हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला गया था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास की बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम ने जीत दर्ज की थी। यह बेंगलूरु की लगातार 6 हार के बाद पहली जीत है, और इस आईपीएल सीजन का यह दूसरा मैच आरसीबी ने जीता है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलूरु को एक शानदार शुरुआत दी थी। विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इसके साथ ही कोहली (Virat Kohli) सीजन में 400 रन पूरे किए और इस सीजन में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। कोहली (Virat Kohli) ने अपने आईपीएल करियर में 10वीं बार किसी एक सीजन में 400 रन का आंकड़ा पूरा किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।

कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना के साथ अपने करियर में 9 बार 400+ सीजन रन पूरे करने वाले चार खिलाड़ियों में से एक थे। अब उन्होंने वॉर्नर, धवन और रैना को पीछे छोड़ दिया। लेकिन धवन और वॉर्नर के पास कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का शानदार मौका भी है। कोहली (Virat Kohli) इस सीजन से पहले 2011, 2013, 2015, 2016, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2023 में 400 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। RCB के इस स्टार ने आईपीएल 2016 में 963 रन बनाए थे, जो कि किसी भी सीजन में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें :- IPL 2024: हैदराबाद से जीत के बाद आरसीबी कप्तान ने ऐसा क्या बोल दिया जो…

यह भी पढ़ें :- RCB फैंस न हो उदास, अभी बाकी है प्लेऑफ में पहुंचने की आस, बस इन टीमों से चाहिए मदद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें