भारत है तो मुमकिन है!
हे राम! बिना ईंधन स्विच चालू किए ही पायलट ने विमान उड़ा दिया! दुनिया में कभी पहले ऐसा हुआ, यह मैंने नहीं सुना! और वह भी यात्री विमान, जिसमें 260 लोग थे! पायलट ने विमान दौड़ाने के कुछ क्षणों (सेकंड) में ही दूसरे पायलट से पूछा— क्या तुमने फ्यूल स्विच बंद किया है? जवाब था— नहीं तो। और उड़ान 32 सेकंड में क्रैश! यह सत्य कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से उद्घाटित है! तभी दुनिया में हैरानी है कि इस तरह एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ! भला कैसे विमान उड़ाने वाले दो मानव पायलट ऐसे बेसुध हो सकते हैं जो आंखों...