मोदी के ड्रामा नहीं करने वाले बयान पर विवाद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसद के परिसर में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष से ड्रामा नहीं करने की अपील की, जिस पर विवाद छिड़ गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मीडिया के सामने कहा था कि संसद में ड्रामा नहीं होना चाहिए, डिलीवरी होनी चाहिए। इस पर कई विपक्षी नेताओं ने नाराजगी जताई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि विपक्ष का जरूरी मुद्दे उठाना ड्रामा करना नहीं होता है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से करीब 10 मिनट बात की। उन्होंने कहा, 'यह सत्र...