पाकिस्तान-हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर आने वाला सरफराज एमपी पुलिस की हिरासत में, बड़े हमले की तलाश में था
इंदौर | MP News: इंदौर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए देश में बड़े आतंकी हमले की फिराक में बैठे एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध आतंकी सरफराज मेमन को हिरासत में लिया गया है। इसी जानकारी देते हुए एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि, एमपी की मुस्तैद पुलिस ने संदिग्ध आतंकी सरफराज को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। MP News: इसकी जानकारी देते हुए एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो को शेयर किया...