भारत: धमक, पहचान खोने का वर्ष
धमक गंवाने की निर्णायक घटना थी ऑपरेशन सिंदूर। वही पहचान बिगड़ने की वजह आर्थिकी तथा कूटनीति की दशा-दिशा है। उस नाते 2025 का वर्ष हर उस बात का खोखला प्रमाणित करने वाला हुआ जिनके जुमलों पर मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने थे। नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वे प्रधानमंत्री बने तो आतंकवाद खत्म। 2025 में क्या हुआ? पुलवामा से पहलगाम और हाल में लाल किले के सामने बम विस्फोट ने मोदी सरकार को वही पहुंचा दिया है, जहां मनमोहन सरकार थी। फर्क यह है कि तब ‘धुरंधर’ जैसे फिल्मी झांसे नहीं थे। मगर हां, अब वे फोटो हैं,...