स्वदेशी है क्या जो स्वदेशी बेचेंगे?
अब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि लोग अपने दुकानों पर गर्व से लिखें कि वे स्वदेशी बेच रहे हैं। लोग गर्व से कहें कि वे स्वदेशी खरीद रहे हैं। आत्मनिर्भरता का यह अभियान देशप्रेम और भारतीय से जोड़ दिया गया है। लेकिन सवाल है कि भारत के दुकानदार बनाते क्या हैं, जिसे वे स्वदेशी बता कर बेचेंगे? भारत की छोटी से लेकर बड़ी दुकानों तक में जो कुछ भी बिकता है वह तो बाहर से बन कर आता है। बड़े बड़े शोरूम में बिकने वाले ब्रांडेड कपड़े, जूते या परफ्यूम या इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की बात करें या छोटी परचून की...