जस्टिस चंद्रचूड़ समान नागरिक संहिता के पक्ष में
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी का समर्थन किया है। उन्होंने पूरे देश में समान नागरिक कानून लागू करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि संविधान के 75 साल बाद अब समय आ गया है कि समान नागरिक कानून के लक्ष्य को हासिल किया जाए। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह कदम देश की सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लेकर ही उठाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि वे ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार का भी समर्थन कर चुके हैं। बहरहाल, पूर्व चीफ...