पोलैंड की ‘कैरोलिना बिलावस्का’ बनी विश्व सुंदरी 2021, मिस इंडिया से हो गई चूक
नई दिल्ली | Miss World 2021: पोलैंड की सुंदरी मिस कैरोलिना बिलावस्का (Karoli Bielawska) ने प्यूर्टो रिको में आयोजित हुए 70वें मिस वर्ल्ड 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है। मिस वर्ल्ड 2019 रहीं जमैका की टोनी-एन सिंह ने कैरोलिना का ताज पहनाया। कैरोलिना ने पहली रनर-अप अमेरिका की श्री सैनी और दूसरी रनर-अप कोटे डी आइवर की ओलिविया येस को कड़े मुकाबले में हराते हुए अपनी खूबसूरती और योग्यता का परिचय दिया। भारत की सुंदरी इस मामले में 13वें स्थान पर रही। ये भी पढ़ें:- उर्फी जावेद के बेडरूम की प्राइवेट फोटो हुई वायरल, लोग बोले – कुछ… जीत की...