बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान एक बार फिर अपनी स्टाइल और दमदार फिजिक के चलते सुर्खियों में हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं जो उनकी हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
सलमान खान न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं और अपनी निजी ज़िंदगी की झलकें अक्सर फैंस के साथ साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ शर्टलेस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनकी चर्चा हर ओर हो रही है।
सोमवार रात को सलमान खान ने स्विमिंग पूल से कुछ बेहद खास और हॉट तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सलमान अपनी शानदार फिजिक और फिट बॉडी को बेहद आत्मविश्वास के साथ फ्लॉन्ट कर रहे हैं। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
पहली तस्वीर में सलमान खान पीठ किए हुए कैमरे की ओर खड़े हैं, और उनकी टोंड मसल्स साफ दिखाई दे रही हैं। उनकी मस्कुलर बॉडी देखकर फैंस एक बार फिर उनकी फिटनेस के कायल हो गए हैं। दूसरी तस्वीर में सलमान कैमरे से दूर पानी की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं।
View this post on Instagram
also read: 14 की उम्र में IPL को मिला शतकवीर सूर्यवंशी, इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर
यह तस्वीर न सिर्फ उनके गंभीर और आकर्षक लुक को दर्शाती है, बल्कि उनकी पर्सनालिटी में छुपे आत्मविश्वास को भी उजागर करती है। तीसरी और सबसे खास तस्वीर में सलमान खान का क्लोज-अप दिया गया है, जिसमें उनके गीले बाल, धारदार जबड़े और उभरी हुई मसल्स इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं।
इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उन्हें ‘एवरग्रीन हीरो’, ‘रियल सुपरस्टार’, ‘फिटनेस आइकॉन’ जैसे तमाम टाइटल्स दे रहे हैं। कोई उनकी डेडिकेशन की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके इस लुक को ‘किलर’ बता रहा है।
सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है और वे आज भी यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देने की पूरी काबिलियत रखते हैं। उनके इस जबरदस्त अवतार ने यह दिखा दिया कि वे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
सलमान खान ने लिखा- ‘ईलो जी सनम हम आ गए’
सलमान खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुशी से झूमने का मौका दे दिया है। हाल ही में सलमान ने अपनी नई पोस्ट के साथ 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म “अंदाज़ अपना अपना” के मशहूर गाने “ईलो जी सनम हम आ गए” का जिक्र किया, और इस पोस्ट में मजेदार ट्विस्ट डालते हुए एक खास अंदाज में अपने लौटने का ऐलान किया। उनकी इस अनोखी अदा ने फैंस के दिलों में एक अलग ही उत्साह भर दिया।
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसे सितारों से सजी 1994 में रिलीज़ हुई ‘अंदाज़ अपना अपना’ भारतीय सिनेमा की एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है।
तीन दशक बीत जाने के बाद भी इस फिल्म का जादू कम नहीं हुआ है। इसी प्यार और लोकप्रियता को देखते हुए इस आइकॉनिक फिल्म को 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया गया है।
फैंस के कमेंट
फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए लोग इस फिल्म के संवादों, किरदारों और कॉमिक टाइमिंग की आज भी उतनी ही सराहना कर रहे हैं, जितनी पहली बार रिलीज़ पर की थी।
सलमान खान ने अपनी पोस्ट में शर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका दमदार अंदाज साफ झलक रहा है। जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने अपने चहेते भाईजान पर प्यार की बारिश कर दी।
कमेंट सेक्शन में फैंस ने दिल खोलकर अपने जज़्बात बयां किए। किसी ने लिखा, “अंदाज़ हमारे भाईजान का!” तो किसी ने कहा, “स्वागत तो करो भाईजान का!” वहीं एक अन्य फैन ने भावुक होकर लिखा, “भाई का जलवा आज भी बरकरार है।”
सलमान खानकी फिटनेस, चार्म और उनकी निराली स्टाइल आज भी उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बनाए हुए है। ‘अंदाज़ अपना अपना’ का दोबारा रिलीज़ होना और सलमान का इस मौके पर यूं यादगार अंदाज में सामने आना, मानो एक बार फिर 90 के दशक की सुनहरी यादों को ताजा कर रहा है।
सलमान खान का वर्क फ्रंट
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर में देखा गया था। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे कई शानदार कलाकार नजर आए थे।
हालांकि फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब सलमान खान के फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।