income tax bill: केंद्र सरकार ने बताया है कि नए आयकर कानून के बिल पर अगले सत्र में चर्चा होगी। नया आयकर बिल बजट सत्र में पेश किया गया लेकिन इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया है।
इस पर चर्चा मॉनसून सत्र में होगी। इसी तरह सरकार ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए लाए गए संविधान संशोधन विधेयक पर विचार के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी का कार्यकाल भी बढ़ा दिया है।
अब जेपीसी को मॉनसून सत्र के आखिरी हफ्ते के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट देनी है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की अध्यक्षता में जेपीसी इस बिल पर विचार कर रही है। (income tax bill)
also read: बिहार में ‘पोस्टर वॉर’: जदयू के पोस्टर में राजद पर निशाना, स्कैनर से खुलेगा शासनकाल का सच
शिवराज बंगालियों के खिलाफ (income tax bill)
बहरहाल, मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को मनरेगा के लिए मिलने वाला फंड रोकने का आरोप लगा रहे थे।
इस दौरान पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान को दलाल कहा। बनर्जी ने कहा, ‘शिवराज बंगालियों के खिलाफ हैं। वे गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रहे। (income tax bill)
शिवराज अमीरों के दलाल हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के गरीबों के लिए काम नहीं किया इसलिए सीएम पद से हटा दिए गए’।
इससे पहले लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि नए आयकर बिल पर मॉनसून सत्र में चर्चा होगी। बिल अभी संसद की प्रवर समिति के पास है। (income tax bill)
समिति को अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट देनी है। उधर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी नड्डा, जयराम रमेश सहित कई सांसदों के साथ बैठक की। लोकसभा में भी शून्यकाल के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर मिली नकदी के मामले पर चर्चा की मांग की थी।