श्रीनगर। राजस्थान (Rajasthan) की एक महिला को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम जिले में बच्चा चोरी (Child Theft) के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया। पुलिस ने कहा कि राजस्थान के धन्नासर के खाना राम की पत्नी चिड़ी देवी (Chidi Devi) को बडगाम जिले के खग इलाके के दलवाश गांव (Dalwash Village) से 4 साल के बच्चे को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- http://महाराष्ट्र : किसानों का नासिक-मुंबई ‘लॉन्ग मार्च जारी’
शक होने के बाद कुछ स्थानीय महिलाओं ने शोर मचाया। बच्चे को आरोपी महिला अपने दुपट्टे के नीचे छिपा रही थी। बच्चे को उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने कहा, आरोपी पर अपराध के लिए मामला दर्ज किया गया है और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्चे को माता-पिता को सौंप दिया गया है। (आईएएनएस)