nayaindia Kamal Nath भाजपा है गुमराह पार्टी, न कोई नीति है न नीयत: कमलनाथ
भोपाल

भाजपा है गुमराह पार्टी, न कोई नीति है न नीयत: कमलनाथ

ByNI Desk,
Share
BJP Is Misguided Party Kamal Nath

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने भाजपा को गुमराह पार्टी बताते हुए कहा है कि भाजपा (BJP) की विभिन्न वर्गों के लिए न तो कोई नीति है और न ही नीयत। कमल नाथ ने गुरुवार को एक्स पर लिखा भाजपा का नेतृत्व देश के किसान, नौजवान, महिलाओं, सरकारी कर्मचारी, दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक या किसी वर्ग के बारे में कोई भी नीति या नीयत स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। ऐसी गुमराह पार्टी (Misguided Party) से देश की रक्षा करने के लिए भारत के नागरिक तैयार हैं। Kamal Nath

उन्होंने आगे कहा, भाजपा (BJP) शुरू से इस चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही थी लेकिन भटकाते-भटकाते अब खुद ही भटक गई है। इस लोकसभा चुनाव में जनता का मानस अब स्पष्ट बन चुका है। इंडिया के लोग इंडिया गठबंधन (India Alliance) को सत्ता की चाबी सौंपने वाले हैं। इससे पहले बुधवार को कमल नाथ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में आरक्षण एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उन्होंने भाजपा पर संविधान बदलकर आरक्षण छीनने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल की जमानत पर फैसला कल

कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को दे रही बढ़ावा: अमित शाह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें