pm modi: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस और अमेरिका दौरे के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेंगे।
वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर अमेरिका जा रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री फ्रांस की यात्रा खत्म करके 12 फरवरी की शाम को वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे।
ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उनसे मोदी की यह पहली मुलाकात होगी। वे 14 फरवरी को अमेरिका से वापस लौटेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस दौरान अमेरिकी कारोबारियों और भारतवंशी लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।(pm modi)
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 27 जनवरी को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद ही ट्रंप ने कहा था कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं।
also read: दक्षिण अफ्रीका से नाराज डोनाल्ड ट्रंप, फंडिंग में कटौती का आदेश
अमेरिका से पहले मोदी का फ्रांस दौरा(pm modi)
टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत करने के साथ साथ सामरिक व कारोबारी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी।
पिछले दिनों ट्रंप ने कई देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया। तभी भारत के साथ कारोबारी सहयोगी की बात बहुत अहम होगी।(pm modi)
बहरहाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका जाने से पहले मोदी, फ्रांस का दौरा करेंगे।
वहां पर पेरिस में वे 11 फरवरी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई समिट 2025 की सह अध्यक्षता करेंगे।
फ्रांस ने भारत को इस सम्मेलन की सह अध्यक्षता के लिए निमंत्रण दिया था। इस कार्यक्रम में अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और चीनी उप प्रधानमंत्री सहित कई अन्य लोग शिरकत करेंगे।
मोदी की सातवीं फ्रांस यात्रा
सरकार की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को फ्रांस सरकार की तरफ से आयोजित अति विशिष्ट लोगों के डिनर में भी शामिल होंगे।(pm modi)
मोदी 12 फरवरी को मार्सेल में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपक्षीय चर्चा करेंगे। इस दौरान एयरोस्पेस, इंजन और पनडुब्बियों के सौदे को लेकर उनकी बातचीत हो सकती है।
इसके अलावा परमाणु ऊर्जा पर भी चर्चा हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी की यह सातवीं फ्रांस यात्रा होगी।
मोदी इससे पहले 13 जुलाई 2023 को फ्रांस दौरे पर गए थे। तब वे फ्रांस के बास्तिल डे यानी राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।(pm modi)