श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने ड्रोन की मदद से आतंकवादियों की तलाश करके तीन आतंकियों को मार गिराया है। पिछले तीन दिन में यह दूसरी मुठभेड़ थे।
इससे पहले 13 मई को भी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। गुरुवार, 16 मई को जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों ने एक मकान में छिपे तीन आतंकियों को ड्रोन की मदद से ढूंढ निकाला और मुठभेड़ में मार गिराया।
सेना ने ड्रोन से तीन आतंकी ढूंढे
त्राल में मारे गए एक आतंकी आमिर नजीर वानी का आखिरी वीडियो सामने आया है।
इसमें वह अपनी मां से बात कर रहा है। उसकी मां ने कश्मीरी में आमिर से सरेंडर करने को कहा। जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां जिले के केलर में 13 मई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे।
Also Read: कोई परमाणु लीक नहीं हुई है
Pic Credit: ANI