कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में 38 दिन से हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ आखिरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई। पिछले एक हफ्ते में मुलाकात के चार प्रयास विफल हुए थे। उसके बाद सोमवार की शाम को डॉक्टरों की एक टीम की ममता बनर्जी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात हुई। डॉक्टरों ने मीटिंग की कार्यवाही के लाइव प्रसारण की जिद छोड़ दी लेकिन वे अपने साथ दो स्टेनोग्राफर ले गए ताकि मीटिंग के मिनट्स लिखे जा सकें।
इससे पहले ममता बनर्जी ने सोमवार की सुबह ही डॉक्टरों को पांचवीं बार मुलाकात के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा था कि बातचीत का यह आखिरी मौका है। इसके बाद शाम करीब पांच बजे डॉक्टर मीटिंग के लिए राजी हुए। उन्होंने शर्त रखी कि मीटिंग में क्या बातचीत हुई, इसका रिकॉर्ड दोनों पार्टियां रखें और इसकी कॉपियां भी शेयर की जाएं। बातचीत करने वाले दोनों पक्ष इस पर दस्तखत करें। इससे पहले चार बार बंगाल सरकार डॉक्टरों को मीटिंग के लिए बुला चुकी थी, लेकिन लाइव प्रसारण और वीडियोग्राफी जैसी मांगों के चलते बातचीत नहीं हो सकी।
Image Source: ANI


