nayaindia jamia nagar violence Sharjeel Imam Asif Iqbal Tanha acquittal order quashed जामिया नगर हिंसा: इमाम, तन्हा सहित 11 लोगों पर नया आरोप तय करने का आदेश
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

जामिया नगर हिंसा: इमाम, तन्हा सहित 11 लोगों पर नया आरोप तय करने का आदेश

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने 2019 के जामिया नगर हिंसा (jamia nagar violence) मामले में जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू JNU) के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) और कार्यकर्ताओं आसिफ इकबाल तन्हा (Asif Iqbal Tanha) एवं सफूरा जरगर सहित 11 लोगों को बरी करने के सुनवाई अदालत के आदेश को मंगलवार को आंशिक रूप से रद्द कर दिया तथा उनके खिलाफ नए आरोप तय करने का आदेश दिया।

उच्च न्यायालय ने कहा कि प्रथम दृष्टया इमाम, तन्हा और जरगर सहित 11 आरोपियों में से नौ के खिलाफ दंगा करने एवं अवैध रूप से एकत्र होने का आरोप बनता है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा, अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार से इनकार नहीं है लेकिन यह अदालत अपने कर्तव्य को लेकर जागरूक है और इस मुद्दे में इस तरह से फैसला करने की कोशिश की है। शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने का अधिकार शर्तों के अधीन है। अदालत के विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है।

यह मामला दिसंबर 2019 में यहां जामिया नगर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोगों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प के बाद भड़की हिंसा से संबंधित है। सुनवाई अदालत ने चार फरवरी के अपने आदेश में सभी 11 आरोपियों को बरी कर दिया था। अदालत ने कहा था कि उन्हें पुलिस द्वारा ‘बलि का बकरा’ बनाया गया और असहमति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, न कि उसे दबाया जाना चाहिए। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें