nayaindia hindenburg report adani अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से ज्यादा दिक्कत
सर्वजन पेंशन योजना
हरिशंकर व्यास कॉलम | गपशप | बेबाक विचार| नया इंडिया| hindenburg report adani अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से ज्यादा दिक्कत

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से ज्यादा दिक्कत

आमतौर पर जब कोई बड़ा वित्तीय घोटाला खुलता है तो सरकार की कानून प्रवर्तन एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं और जांच शुरू होती है। लेकिन अदानी समूह के मामले में इसका उलटा हो रहा है। भारत की तमाम वित्तीय और केंद्रीय जांच एजेंसियां या तो कुछ नहीं कर रही हैं या दिखावे के कदम उठा रही हैं। जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अदानी समूह के तीन शेयरों को निगरानी में लिया है। इसके अलावा कोई सूचना नहीं है कि भारत में एजेंसियां कुछ कर भी रही हैं। अदानी समूह की असली और सारी समस्या अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की वजह से है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने घोटाले का खुलासा किया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों ने दुनिया भर में इसका प्रचार किया। अब अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एजेंसियां लगाम लगाते हुए हैं।

अमेरिका की संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने दो साल की मेहनत के बाद घोटाले का खुलासा किया। उसने 106 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में बताया कि कैसे कंपनी ने फर्जी कंपनियों के जरिए शेयरों के दाम बढ़वाए हैं। उसके बाद इकोनॉमिस्ट, फोर्ब्स और टाइम जैसे मीडिया समूहों ने इसकी बारीकियां खोज कर दुनिया को बताईं। इस संकट के समय बचाव के जो उपाय हुए उसके पीछे की कहानी भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया खोल रहा है।

अदानी के शेयरों में तीन-चार दिन की लगातार गिरावट के बाद अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एजेंसी क्रेडिट सुईस ने अदानी के बांड्स को कोलैटरल के तौर पर रखना बंद कर दिया। उसने अपने बैंकों से कहा है कि वे इस पर मार्जिन लोन नहीं दें। उसके बाद सिटी बैंक ने भी अदानी के शेयरों के बदले मार्जिन लोन देना बंद किया। इसके अगले दिन यानी गुरुवार को अमेरिकी संस्थान एसएंडपी और डाउ जोंस ने अदानी के शेयरों को सस्टेनेबिलिटी इंडिक्स से हटा दिया। इस बीच खबर आई कि अदानी समूह से जुड़े एक वित्तीय फर्म एलारा कैपिटल्स से जुड़े लॉर्ड जो जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि जो जॉनसन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाई हैं। सो, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और जानी मानी हस्तियां अदानी समूह की पोल खोल रही हैं, जबकि भारत की एनएसई, सेबी, डीआरआई, ईडी, सीबीआई आदि सब खामोश हैं।

यहां तक कि मामूली बात पर दिन भर ब्रेकिंग न्यूज चलाने और मुर्गा लड़ाई कराने वाले सारे भारत के तमाम चैनल खामोश हैं। अदानी की पोल खुले एक हफ्ते से ज्यादा हो गए। एक हफ्ते में अदानी की बाजार पूंजी में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी आ चुकी है। लेकिन न तो हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कोई टेलीविजन बहस हुई है और न अदानी समूह की गड़बड़ियों और उनकी कंपनियों के डूबने को लेकर कोई बहस है। मुख्यधारा के चैनलों के अलावा, जितने भी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं उन पर भी इसे लेकर कोई शोधपरक स्टोरी नहीं आई है। सभी सिर्फ शेयर बाजार की गिरावट की रूटीन रिपोर्टिंग कर रहे हैं। हर्षद मेहता और केतन पारिख के समय हुए शेयर घोटालों के समय देश में इतना मीडिया नहीं था। फिर भी आज से ज्यादा शोर मचा था। आज यह धारणा बनाई जा रही है जैसे अदानी के खिलाफ लिखना और बोलना देश के खिलाफ काम है। खुद अदानी ने भी अपनी सफाई में कहा था कि उनके ऊपर हमला भारत के ऊपर हमला है। उसके बाद ऐसा लग रहा है कि भारत की मीडिया ने सचमुच अदानी के खिलाफ लिखने, बोलने को देशद्रोह मान लिया है।

By हरिशंकर व्यास

भारत की हिंदी पत्रकारिता में मौलिक चिंतन, बेबाक-बेधड़क लेखन का इकलौता सशक्त नाम। मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक-बहुप्रयोगी पत्रकार और संपादक। सन् 1977 से अब तक के पत्रकारीय सफर के सर्वाधिक अनुभवी और लगातार लिखने वाले संपादक।  ‘जनसत्ता’ में लेखन के साथ राजनीति की अंतरकथा, खुलासे वाले ‘गपशप’ कॉलम को 1983 में लिखना शुरू किया तो ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ में लगातार कोई चालीस साल से चला आ रहा कॉलम लेखन। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम शुरू किया तो सप्ताह में पांच दिन के सिलसिले में कोई नौ साल चला! प्रोग्राम की लोकप्रियता-तटस्थ प्रतिष्ठा थी जो 2014 में चुनाव प्रचार के प्रारंभ में नरेंद्र मोदी का सर्वप्रथम इंटरव्यू सेंट्रल हॉल प्रोग्राम में था।आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों को बारीकी-बेबाकी से कवर करते हुए हर सरकार के सच्चाई से खुलासे में हरिशंकर व्यास ने नियंताओं-सत्तावानों के इंटरव्यू, विश्लेषण और विचार लेखन के अलावा राष्ट्र, समाज, धर्म, आर्थिकी, यात्रा संस्मरण, कला, फिल्म, संगीत आदि पर जो लिखा है उनके संकलन में कई पुस्तकें जल्द प्रकाश्य।संवाद परिक्रमा फीचर एजेंसी, ‘जनसत्ता’, ‘कंप्यूटर संचार सूचना’, ‘राजनीति संवाद परिक्रमा’, ‘नया इंडिया’ समाचार पत्र-पत्रिकाओं में नींव से निर्माण में अहम भूमिका व लेखन-संपादन का चालीस साला कर्मयोग। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में नब्बे के दशक की एटीएन, दूरदर्शन चैनलों पर ‘कारोबारनामा’, ढेरों डॉक्यूमेंटरी के बाद इंटरनेट पर हिंदी को स्थापित करने के लिए नब्बे के दशक में भारतीय भाषाओं के बहुभाषी ‘नेटजॉल.काम’ पोर्टल की परिकल्पना और लांच।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया