नई दिल्ली। दिवाली और अन्य त्योहारों के लिए विमानन कंपनियां उड़ानों की संख्या बढ़ाएंगी। नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए के साथ बैठक में विमानन कंपनियों ने उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया। तीन कंपनियां मिल कर 17 सौ से ज्यादा उड़ानें बढ़ाएंगी। डीजीसीए की ओर से विमानन कंपनियों से किराए पर नियंत्रण रखने को कहा गया। हालांकि कंपनियां इन बातों पर ध्यान नहीं देती हैं और मनमाना किराया वसूलती हैं।
बहरहाल, रविवार को डीजीसीए के साथ विमानन कंपनियों की बैठक हुई, जिसमें डीजीसीए ने विमानन कंपनियों के मनमाने किराया बढ़ोतरी पर सख्ती दिखाई। डीजीसीए ने कहा, ‘नागरिक विमानन मंत्रालय के कहने पर हाई डिमांड वाले रूट्स पर नजर है, ताकि किराए मनमाने ढंग से ना बढ़ाया जाएं’। डीजीसीए की मीटिंग के बाद इंडिगो ने 42 रूट्स पर 730 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 20 रूट्स पर 486 उड़ानें और स्पाइसजेट ने 38 रूट्स पर 546 उड़ानें जोड़ने का फैसला किया।