Cold increased: जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में चल रही भारी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
सोमवार को एक दर्जन राज्यों में शीतलहर जैसी ठंड रही। उत्तर प्रदेश में ठंड की वजह से पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को हालांकि कोहरा कम रहा फिर भी एक सौ से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है या उन्हें डायवर्ट करना पड़ा है।
also read: Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान!
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित सहित 10 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ हवाईअड्डों पर कोहरे की वजह से एक सौ से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुई या उन्हें डायवर्ट किया गया।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोलकाता, पटना और श्रीनगर से आने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी लेट हुई हैं।
राजस्थान में सोमवार से तापमान में बड़ी गिरावट आने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है।
उधर मध्य प्रदेश में सात जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर से शुरू होगा और 10 जनवरी को राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में कोहरा छाया रहेगा। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी होगी
Image Source: ANI


