नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर दोहराया है कि सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए और संसद का विशेष सत्र भी बुलाए। गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पिछले दो हफ्ते में दो बार सर्वदलीय बैठक हो चुकी है। हालांकि दोनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए। शनिवार की शाम को सीजफायर की घोषणा के बाद कांग्रेस ने फिर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इसकी अध्य़क्षता करें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति की घोषणा के बाद कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प प्रदर्शित कर सके।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “वाशिंगटन डीसी की अभूतपूर्व घोषणाओं के बाद अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके”। उन्होंने यह भी कहा कि संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले 18 दिनों की घटनाओं, खासकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए।