नई दिल्ली। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पाकिस्तान के एक दावे के बाद केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है और उससे जवाब देने को कहा है। पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार राफेल विमान मार गिराने का दावा किया है और उसने विमान के टेल नंबर भी दिए हैं। इस पर पवन खेड़ा ने कहा है कि सरकार सबूतों के साथ जवाब देकर पाकिस्तान का मुंह बंद कराए।
पवन खेड़ा ने तंज करने के अंदाज में शनिवार को कहा, ‘हमें खबरों से पता चला है कि पाकिस्तान ने राफेल के टेल नंबर दिए हैं। मुझे लगता है कि इंडियन एयरफोर्स इन दावों का खंडन करेगी और जब तमाम राफेल दिखाएगी, तब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जाएंगे’। खेड़ा ने आगे कहा, ‘इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान का मुंह बंद कराना जानती है। हमारी सरकार से भी गुजारिश है कि वे पाकिस्तान को सबूतों के साथ जवाब देकर उनके दावों को ध्वस्त कर दें’।
गौरतलब है कि, 17 सितंबर को इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना के रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल खालिद किदवई ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के जिन चार राफेल विमानों को गिराया है उनका टेल नंबर बीएस001, बीएस021, बीएस022 और बीएस027 है। लेफ्टिनेंट जनरल किदवई ने आगे दावा किया कि भारत के छह नहीं, बल्कि कुल सात विमान मार गिराए गए थे। इसमें चार राफेल, एक मिग 29, एक सुखोई 30 और एक मिराज 2000 शामिल है। इसके अलावा भारत ने एक इजराइल में बना हेरॉन यूएवी भी खो दिया।