नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच 1बी वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री है। राहुल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 2017 का पोस्ट फिर से शेयर किया, उस वक्त भी उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया था कि पीएम ने एच 1बी वीजा पर अमेरिका से बात नहीं की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि मोदी ने बर्थडे पर जो रिटर्न गिफ्ट दिया है उससे हर भारतीय दुखी है। राष्ट्रीय हित सबसे पहले है। गले मिलना और लोगों से मोदी मोदी के नारे लगवाना विदेश नीति नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिका एच 1बी वीजा के लिए फीस बढ़ा कर एक लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपए सालाना कर दिया है।
मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने लिखा, ‘एच 1बी वीजा पर एक लाख डॉलर की सालाना फीस भारतीय पेशेवरों पर सबसे ज्यादा असर डालता है, 70 फीसदी एच 1बी वीजा धारक भारतीय हैं’। उन्होंने कहा, ‘भारत पर 50 फीसदी टैरिफ पहले ही लगाया जा चुका है। अकेले 10 क्षेत्रों में भारत को 2.17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है’। खड़गे ने कहा, ‘विदेश नीति का मतलब है हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना। भारत को सर्वोपरि रखना, और समझदारी व संतुलन के साथ मित्रता को आगे बढ़ाना। इसे दिखावटी दिखावा नहीं माना जा सकता जिससे हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने का खतरा होट।