पटना/नई दिल्ली। बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री को गाली दिए जाने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और उनकी मां का एक एआई जेनरेटेड वीडियो तैयार किया है, जिसे सोशल मीडिया में साझा किया गया है। इसको लेकर पटना से दिल्ली तक विवाद मचा है। भाजपा ने इसकी तीखे शब्दों में निंदा की है तो कांग्रेस ने इसका बचाव किया है। करीब 35 सेकेंड के एआई जेनरेटेड वीडियो में पीएम मोदी से मिलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती जुलती महिला को दिखाया गया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद’। गुरुवार रात शेयर हुए इस वीडियो में दिखाया गया है, प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कह रही है कि ‘राजनीति के लिए कितना गिरोगे’? भाजपा ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस का स्तर गिरा कर सारी हदें पार कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे’।
इससे 12 घंटे पहले बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से एक एआई जेनरेटेड वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मीडिया से बात करते हुए दिखाया गया। वीडियो में सीएम फेस को लेकर सवाल हो रहा है। जिसके बाद राहुल के पीएम बनने और तेजस्वी के सीएम बनने पर दोनों बहस करते दिखाई दे रहे हैं।
बहरहाल, बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल पर गुरुवार की रात को जो वीडियो जारी किया गया है। उसमें दो किरदार दिखाए गए हैं, जिसमें एक बुजुर्ग महिला, जो पीएम की मां से मिलती जुलती और प्रधानमंत्री मोदी से मिलता जुलता एक व्यक्ति है। महिला उस व्यक्ति के सपने में आती है और कहती हैं ‘अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो’। महिला आगे कहती है, ‘तुम मेरे अपमान के बैनर, पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे’।