अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा को लेकर कहा कि वे बहुत देर से यात्रा पर जा रहे हैं। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि अभी देश में असली मुद्दा वोट चोरी का है। राहुल शुक्रवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। गुजरात के केशोद पहुंचने पर मीडिया ने राहुल गांधी से प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बहुत समय से वहां पर समस्या है। ठीक है, अब जा रहे हैं। लेकिन मुख्य मुद्दा तो देश में वोट चोरी का है।
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाण और महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक में हमने दिखाया। राहुल ने कहा कि सभी जगह पर लोग सरकार को वोट चोर कह रहे हैं। वे जूनागढ़ में चल रहे गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे थे। गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी नई कांग्रेस बनाने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में राहुल गांधी जूनागढ़ में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने पहुंचे।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया था। खड़गे ने इस मौके पर कहा था कि गुजरात के दो लोगों ने आजादी दिलाई और देश को एक किया, लेकिन अब गुजरात से दिल्ली गए दो लोग आजादी को छीन रहे हैं। लोकतंत्र नहीं बचाना चाहते हैं। खड़गे ने बिना नाम लिए महात्मा गांधी और सरदार पटेल के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था।