श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार की सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ जवानों की एक बंकर गाड़ी दो सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पांच जवानों की हालत गंभीर है। सीआरपीएफ की ओर से बताया गया है कि ‘गाड़ी जवानों के एक दल को ले जा रही था, जो सड़क से फिसलकर खड़ी ढलान से नीचे खाई में जा गिरी। तीन शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई घायल जवानों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है’। हाल के दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
Tags :CRPF