नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नई नेता आतिशी को मुख्यमंत्री के रूप में 21 सितंबर को शपथ दिलाई जा सकती है। दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंजूरी के लिए भेज दिया। साथ ही उन्होंने नई मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव भी राष्ट्रपति को भेजा है।
इस बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद केजरीवाल ने अपना सरकारी आवास छोड़ने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि पार्टी के सभी नेताओं ने सुरक्षा को लेकर केजरीवाल से कहा कि सरकारी आवास ना छोड़ें, लेकिन वे नहीं माने। गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार, 17 सितंबर को आप विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुना गया था। इसके बाद केजरीवाल ने शाम को उप राज्यपाल विनय सक्सेना से मिल कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
बहरहाल, केजरीवाल के इस्तीफे के एक दिन बाद संजय सिंह ने कहा- केजरीवाल अपनी सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने जा रहे हैं। हम लोगों को चिंता है। केजरीवाल पर कई बार हमले हो चुके हैं। जब उनके माता, पिता घर में थे, तब भी उन पर हमला हुआ है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे। उन्होंने कहा है कि वे जनता के बीच रहेंगे, जगह अभी तय नहीं है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने नए मुख्यमंत्री की शपथ के बाद 26 और 27 सितंबर को विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है।
Image Source: ANI


