नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात का समर्थन किया है कि भारत की इकोनॉमी डेड हो गई है। उन्होंने इस पर खुशी जताई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसका खुलासा कर दिया। राहुल ने गुरुवार को संसद परिसर में कहा, ‘मुझे खुशी हुई कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फैक्ट बताया है’। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडानी की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बरबाद कर दिया है। ट्रम्प सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है’।
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रूस और भारत अपनी डेड इकोनॉमी को कैसे संभालते हैं। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस के साथ कारोबार करने पर जुर्माना लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग चल रही है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया है’। इसके बाद उन्होंने कारण बताए। राहुल ने भारत की इकोनॉमी के मर जाने के कारण बताते हुए लिखा कि पहला कारण मोदी व अडानी की पार्टनरशिप है। दूसरे कारण नोटबंदी और खामियों वाला जीएसटी है। तीसरा कारण ‘असेंबल इन इंडिया’ फेल रहा ध्यान रहे राहुल मेक इन इंडिया को असेंबल इन इंडिया कहते हैं। चौथा कारण एमएसएमई यानी छोटे व मझोले उद्योग खत्म हो गए और पांचवां कारण किसानों को दबा दिया गया। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।


