नई दिल्ली। भारत की इकोनॉमी को डेड बताने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का भला राहुल गांधी ने समर्थन किया है और इस पर खुशी जताई है कि ट्रंप ने हकीकत बताई लेकिन कांग्रेस के ही कई सांसद और सहयोगी पार्टियों के नेता इससे सहमति नहीं हैं। भाजपा ने तो ट्रंप के साथ साथ राहुल के बयान का भी विरोध किया है लेकिन साथ साथ कई कांग्रेस सांसदों और सहयोगी पार्टियों ने भी विरोध किया है।
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और राजीव शुक्ला ने ट्रंप की बात का विरोध करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है। थरूर ने कहा कि नई दिल्ली को वाशिंगटन की अनुचित मांगों के सामने नहीं झुकना चाहिए। कांग्रेस के सहयोगी उद्धव ठाकरे की शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्रंप की आलोचना की और कहा कि ऐसा दावा ‘या तो अहंकार या अज्ञानता’ से प्रेरित हो सकता है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने ट्रंप के बयान को पूरी तरह गलत करार दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं है। अगर कोई दावा करता है कि वह हमें आर्थिक रूप से बरबाद कर सकता है, तो यह गलतफहमी है। ट्रंप भ्रम में जी रहे हैं’। अमेरिका और पाकिस्तान के तेल सौदे पर राजीव शुक्ला ने कहा, ‘यह हमें चिंतित नहीं करता, और कोई भी देश यह तय नहीं कर सकता कि भारत किसके साथ व्यापार करेगा’।