जैश मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हुई कार्रवाई में मारे गए हैं। गौरतलब है कि कांधार विमान हाईजैक करके आतंकवादियों ने मौलाना मसूद अजहर को छुड़ाया था और उसने जैश ए मोहम्मद की स्थापना की थी। पाकिस्तान के बहावलपुर में हुए भारतीय वायु सेना की कार्रवाई में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार सहयोगी मारे गए हैं।
मौलाना मसूद अजहर के परिवार की हानि
‘बीबीसी उर्दू’ की रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा कि, ‘मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता’। बताया गया है कि मरने वालों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, मसूद अजहर का भतीजा और उसकी पत्नी, मसूद की एक भतीजी और उसके पांच बच्चे शामिल हैं।
बयान में यह भी कहा गया है कि आतंकी मसूद के तीन करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं। इनके अलावा एक सहयोगी की मां की मौत भी हुई है। संसद पर 2001 में हुए हमले के अलावा पठानकोट और पुलवामा हमले का भी मास्टरमाइंड है मसूद अजहर। वह भारत में एक नहीं, बल्कि कई दूसरी जगहों पर भी हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है।
Also Read: वनपीस में हुस्न की मल्लिका मोनालिसा ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर लगाी आग….